2009-05-18 12:57:18

वाटिकन सिटीः सन्त पापा ने श्री लंका के लिये प्रार्थना की


रोम स्थित सन्त पेत्रुस महामन्दिर के प्राँगण में रविवार को स्वर्ग की रानी प्रार्थना से पूर्व सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने युद्धग्रस्त श्री लंका के लोगों के लिये प्रार्थना की।

ग़ौरतलब है कि सन् 1983 से श्री लंका के तमिल गुरिल्ला तमिलों के लिये अलग तमिल देश की मांग कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुसार विगत तीन माहों में सरकारी सेना एवं गुरिल्लाओं के बीच हुए युद्ध में कम से कम साढ़े चार हज़ार नागरिक मारे गये हैं।

युद्धग्रस्त क्षेत्र में बचे लोगों के प्रति सन्त पापा ने अपने स्नेह एवं प्रार्थनामय सामीप्य का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, "ऐसे हज़ारों बच्चे, महिलाएं एवं वृद्ध जन हैं जिनसे युद्ध ने उनका जीवन एवं उनकी आशा छीन ली है।" नागरिकों की रक्षा के पक्ष में संयुक्त राष्ट्र संघीय सुरक्षा परिषद के साथ अपनी आवाज़ मिलाकर सन्त पापा ने संघर्षरत दलों का आह्वान किया कि वे सुरक्षापूर्वक नागरिकों को ख़तरनाक क्षेत्रों से जाने की अनुमति दें तथा इसके लिये उन्हें हर सुविधा प्रदान करें।

इसके अतिरिक्त, सन्त पापा ने काथलिक एवं सभी अन्य लोकोपकारी संगठनों से अपील की कि शरणार्थियों की खाद्य एवं चिकित्सा सम्बन्धी आवश्यकताओं को पूरा करने का वे हर प्रयास करें।

श्री लंका को मधु की संरक्षिका माँ मरियम के सिपुर्द करते हुए सन्त पापा ने आशा व्यक्त की कि शीघ्र ही देश में क्षमा एवं पुनर्मिलन के आधार पर शांति का निर्माण किया जा सकेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.