2009-05-16 18:32:06

लोस एंड ज्यूडिशियल प्रोनाउनसमेंट नामक पुस्तक का लोकार्पण


भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन समाचार सेवा ने बताया कि सिस्टर जेस्सी कुरियन द्वारा लिखित पुस्तक वीमेन- लोस एंड ज्यूडिशियल प्रोनाउनसमेंट नामक पुस्तक का लोकार्पण 9 मई को नई दिल्ली स्थित कोंस्टीटयूशन कल्ब में भारत के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अलतमास कबीर ने किया और इसकी प्रथम प्रति दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को भेंट की। सिस्टर जेस्सी कुरियन भारत सरकार के अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों संबंधी राष्ट्रीय आयोग की सदस्य हैं। उक्त पुस्तक में महिलाओं के अधिकारों तथा इस दिशा में सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालयों द्वारा पारित कुछ प्रमुख फैसलों को शामिल किया गया है। इस पुस्तक का लक्ष्य महिलाओं का सशक्तिकरण करना है कि वे अपने अधिकारों के बारे में जानें तथा पुरूषों को भी जागरूक करें कि महिलाएँ उनके बराबर हैं और इस तरह से भारतीय समाज में जेन्डर जस्टिस और समानता की स्थापना हो सके। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने इस पुस्तक को मह्त्वपूर्ण और सार्थक बताते हुए कहा कि वे इसे दिल्ली के सब विद्यालयों में छात्रों के अध्ययन के लिए शामिल करने के लिए कहेंगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.