2009-05-14 13:56:23

बेथलेहेमः फिलीस्तीनी शरणार्थी शिविर में बेनेडिक्ट 16 वें


बेथलेहेम नगर के उत्तरी क्षेत्र स्थित फिलीस्तीनी शरणार्थी शिविर की भेंट बुधवार को बेनेडिक्ट 16 वें के लिये एक अत्यन्त मर्मस्पर्शी भेंट सिद्ध हुई जहाँ सन्त पापा ने कई शरणार्थी बच्चों का आलिंगन कर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।

बेथलेहेम का आयदा शरणार्थी शिविर लगभग 5000 ख्रीस्तीय एवं मुसलमान फिलीस्तीनीयों का शरणस्थल है। शिविर के इर्द गिर्द लगी इसराएली सीमा से संलग्न दीवार के समक्ष ही रंगमंच सजाया गया था जहाँ सन्त पापा का औपचारिक स्वागत किया गया। बच्चों ने काली चाभियाँ हाथ में लेकर एक नृत्य का प्रदर्शन किया जो इस बात का प्रतीक है कि वे इसराएल स्थित अपने गाँव के घर पुनः लौटना चाहते हैं। उन्होंने अपनी मातृभूमि से बिछुड़ जाने की याद में एक शोक गीत भी गाया.................
इस अवसर पर सन्त पापा का स्वागत करते हुए फिलीस्तीनी राष्ट्रपति मेहमूद अब्बास ने इसराएली फिलीस्तीनी झगड़ों की समाप्ति की गुहार लगाई तथा इसराएल के नाम एक शांति सन्देश प्रेषित कर फिलीस्तीनी क्षेत्रों के ओर छोर लगी इसराएल की कड़ी सुरक्षा को हटाये जाने की मांग की।

आयदा शरणार्थी शिविर में सन्त पापा को भेंट स्वरूप एक शॉल प्रदान की गई जिसपर, तीनों धर्मों के बीच एकता को इच्छा को अभिव्यक्ति प्रदान करने के लिये, यहूदी प्रतीक दाऊद का तारा, डोम ऑफ द रॉक मस्जिद तथा येसु मसीह के जन्म को समर्पित महागिरजाघर के चित्र अंकित थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.