2009-05-14 13:59:02

नाज़रेथः घृणा एवं पूर्वधारणाओं के बहिष्कार की नाज़रेथवासियों से अपील


पवित्रभूमि में अपनी यात्रा के अन्तिम चरण में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने इसराएल के गलीलिया प्रान्त स्थित नाज़रेथ नगर का दौरा किया।

नाज़रेथ येसु मरिया और योसफ के पवित्र घराने का नगर है। यहीं बाईबिल के अनुसार येसु का बाल्यकाल व्यतीत हुआ था।

इसराएल का नाज़रेथ नगर देश का सर्वाधिक विशाल अरबी बहुल नगर है जहाँ की दो तिहाई जनता इस्लाम एवं एक तिहाई ख्रीस्तीय धर्मानुयायी है। यहाँ के मुसलमान एवं ख्रीस्तीय प्रायः शातिपूर्ण वातावरण में जीवन यापन करते हैं किन्तु हाल के वर्षों में कुछ तनाव भी देखने को मिले हैं।

नाज़रेथ में अपने प्रथम सन्देश में सन्त पापा ने मुसलमान एवं ख्रीस्तीयों के बीच मैत्री का आव्हान किया तथा घृणा एवं हिंसा के बहिष्कार का आग्रह किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.