2009-05-13 12:17:57

बेथलेहेमः सन्त पापा येसु की जन्मभूमि बेथलेहेम में


इसराएल में अपनी यात्रा का तीसरा दिन सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने येसु की जन्मभूमि बेथलेहेम में व्यतीत किया। बेथलेहेम में जीवन यापन करनेवाले फिलीस्तीनीयों की आशा है कि पश्चिमी तट पर सन्त पापा की उपस्थिति इसराएली अधिकरण के अन्तर्गत उनकी दयनीय हालत पर विश्व का ध्यान आकर्षित करेगी।

जेरूसालेम से बाहर स्थित बेथलेहेम के मेनजर स्केयर में सन्त पापा ने ख्रीस्तयाग अर्पित किया तथा फिलीस्तीनी नेता मेहमूद अब्बास से मुलाकात की।

जेरूसालेम में मंगलवार को जोसफात घाटी में अर्पित ख्रीस्तयाग के दौरान प्राधिधर्माध्यक्ष फौआद त्वाल ने सन्त पापा के समक्ष एक स्वतंत्र राज्य हेतु फिलीस्तीनीयों की आकाँक्षाओं की पुनरावृत्ति की।

सोमवार को इसराएल में अपने आगमन के अवसर पर सन्त पापा ने स्वयं एक अलग फिलीस्तीनी राज्य के लिये वाटिकन के समर्थन को दुहराया था किन्तु नये इसराएली प्रधान मंत्री बेनजामिन नेतनयाहू इस प्रकार के समाधान के लिये तैयार नहीं हैं।

इसराएली अधिकरण के दुष्परिणामों को उजागर करने के लिये फिलीस्तीनीयों ने इसराएल द्वारा पश्चिमी तट के ओर छोर, निर्मित सीमेंट की दीवाल के पास ही एक गोल रंगमंच का निर्माण कर दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.