2009-05-10 12:34:05

अम्मानः अम्मान के अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम में बीस हज़ार से अधिक ख्रीस्तयाग में शामिल


जॉर्डन में अपनी यात्रा के अन्तिम दिन रविवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने राजधानी अम्मान के अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम में ख्रीस्तयाग अर्पित किया जिसमें जॉर्डन के काथलिकों तथा ईराक के हज़ारों शरणार्थियों सहित बीस हज़ार से अधिक श्रद्धालु उपस्थित हुए।

ग़ौरतलब है कि मध्य पूर्व में अशांति के वातावरण, विभिन्न दलों के बीच तनाव, युद्ध एवं आर्थिक कठिनाईयों के कारण विगत दशक में लाखों काथलिक अपने देशों से पलायन कर पश्चिमी देशों में जा बसे हैं। मध्यपूर्व से ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों के पलायन ने प्राचीन एवं प्रारम्भिक ख्रीस्तीय समुदायों के अस्तित्व को ही ख़तरे में डाल दिया है।

इसी पृष्टभूमि में सन्त पापा यहाँ के काथलिकों को प्रोत्साहन प्रदान करना चाहते तथा उन्हें उनके विश्वास में मज़बूत करना चाहते हैं ताकि प्रभु ख्रीस्त में उनकी आशा कभी भी धूमिल न हो।

जैसे ही पारदर्शी मोटरगाड़ी से सन्त पापा का स्टेडियम में प्रवेश हुआ सम्पूर्ण वातावरण जयनारों एवं करतल ध्वनि से गूँज उठा। प्रशंसकों ने ईराक, जॉर्डन, लेबनान, मिस्र एवं सिरिया के राष्ट्रीय ध्वजों को फहराकर अपनी पहचान बताई तथा येसु के सन्देशवाहक का अपने मध्य भावपूर्ण स्वागत किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.