2009-05-08 12:32:09

अम्मानः जॉर्डन के बहुसंख्यक मुसलमान एवं अल्पसंख्यक ख्रीस्तीय सन्त पापा के स्वागत को उत्सुक


पवित्रभूमि में अपनी यात्रा के पहले चरण में सन्त पापा शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार अपराह्न
ढाई बजे जॉर्डन की राजधानी अम्मान स्थित क्वीन अलिया अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पहुँच रहे हैं। जहाँ जॉर्डन के सम्राट अब्दल्लाह द्वितीय रानी सहिबा बेगम रानिया के साथ देश में उनका हार्दिक स्वागत किया जायेगा। स्वागत के लिये हवाई अड्डे पर जॉर्डन के सरकारी अधिकारियों के साथ साथ जॉर्डन एवं पवित्रभूमि के प्राधिधर्माध्यक्ष एवं धर्माध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे।

सन् 2000 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने जॉर्डन की यात्रा की थी। अब, नौ वर्षों बाद, एक बार फिर, काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष की मुसलमान बाहुल्य देश में यात्रा पर सभी का ध्यान केन्द्रित है। यद्यपि अरब काथलिक धर्मानुयायी जॉर्डन की कुल आबादी का केवल तीन प्रतिशत हैं तथापि आरम्भिक शताब्दियों से ही जॉर्डेनियाई समाज के साथ ख्रीस्तीयों का ताल मेल अच्छा रहा है। जॉर्डन के मुसलमानों एवं ख्रीस्तीयों के बीच शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के वातावरण को सन्त पापा की यात्रा से पूर्व प्रकाशित समाचारों में भी देखा जा सकता है। लगभग सभी समाचार पत्रों में सन्त पापा की जॉर्डन यात्रा का ज़िक्र है तथा सभी ने अपने अपने अभिलेखों में देश में उनका स्वागत किया है।

जॉर्डन की यात्रा के दौरान, सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा, यर्दन नदी के तट पर प्रभु येसु के बपतिस्मा स्थल की भेंट को बहुत महत्व दिया जा रहा है। मदाबा के लोग भी उनकी बाट जोह रहे हैं। यहाँ सन्त पापा काथलिक समुदाय को अपना सन्देश देंगे तथा एक नये काथलिक विश्वविद्यालय के नींव के पत्थर को आशीष देंगे।

ग़ौरतलब है कि रविवार का दिन जॉर्डन में अवकाश का दिन न होकर एक सामान्य दिन है किन्तु सन्त पापा की यात्रा में शामिल होने का सभी को अवसर प्रदान करने के लिये जॉर्डन की सरकार ने रविवार 10 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है।









All the contents on this site are copyrighted ©.