2009-05-06 11:38:26

संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसराएल से मुआवज़ा मांगा


संयुक्त राष्ट्र संघ ने मंगलवार को एक रिपोर्ट प्रकाशित की जिसके अनुसार चार माहों पूर्व गज़ा पर हुए सैन्य हमलों की नौ घटनाओं में से छः के लिये इसराएल को दोषी पाया गया।
रिपोर्ट के अनुसार इसराएल ने जानबूझकर राष्ट्र संघ की इमारतों पर हमला किया था जिनमें फिलीस्तीनी नागरिक शरण ले रहे थे। संयुक्त राष्ट्र संघ ने इन हमलों के लिये, रिपोर्ट में, इसराएल की कड़ी निन्दा की है तथा उक्त हमलों में हुई जान माल की हानि के लिये क्षतिपूर्ति की मांग भी की है।
इस बीच, इसराइल के प्रधानमंत्री ने रिपोर्ट को खारिज करते हुए इसे पक्षपातपूर्ण निरूपित किया है। उनके अनुसार इसराएली सेना नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखकर काम करती है। उन्होंने कहा कि इसराइली सैनिकों और कमांडरों ने आम लोगों को बचाने के लिए पूरी कोशिश की थी।
रिपोर्ट में उस घटना का भी उल्लेख है जब संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित स्कूल के पास गोले फेंके गए थे। जाँच पैनल के अनुसार स्कूल के पास 40 व्यक्तियों की हत्या हो गई थी जबकि इसराइल का कहना है कि 12 लोग मारे गए थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.