2009-05-06 11:35:47

वाटिकन सिटीः जोर्डन के राजा बेनेडिक्ट 16 वें का स्वागत करेंगे





जोर्डन के राजा अब्दल्लाह द्वितीय शुक्रवार आठ मई को देश में सन्त पापा का स्वागत करेंगे। वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता फादर लोमबारदी ने सोमवार को एक संवातदाता सम्मेलन में बताया कि परम्परा के विपरीत, एक विशेष असामान्य भाव में, हवाई अड्डे पर, राजा अब्दल्लाह द्वितीय रानी साहिबा बेगम रानिया के साथ सन्त पापा का स्वागत करेंगे तथा उन्हें पवित्रभूमि से विदा भी करेंगे।

आठ मई से 15 मई तक सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें जॉर्डन, इसराएल एवं फिलीस्तीनी प्रदेशों की यात्रा कर रहे हैं। उनका पहला पड़ाव जॉर्डन है।

फादर लोमबारदी ने कहा कि विभिन्न पहलों के माध्यम से राजा अब्दल्लाह द्वितीय अन्तरधार्मिक वार्ता को प्रोत्साहित करने में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। उन्होंने उनके अम्मान संदेश का उल्लेख किया जिसमें राजा ने इस्लामी जगत से चरमपंथ के परित्याग का आग्रह किया है। ख्रीस्तीयों को सम्बोधित अम्मान अन्तरधार्मिक संदेश का भी उन्होंने स्मरण कराया जिसमें राजा अब्दल्लाह ने सभी धर्मों में निहित नैतिक मूल्यों की याद दिलाकर शांति की अपील की है।

प्रवक्ता ने यह भी बताया कि गाज़ी बिन मुहम्मद राजा अब्दल्लाह के सलाहकारों में से एक हैं जिनके नेतृत्व में, रेगन्सबुर्ग में उठे विवादों के बाद, 138 मुसलमान विद्वानों ने सन्त पापा को पत्र लिखा था। उन्होंने बताया कि इस पत्र के बाद ही रोम में काथलिक-मुसलिम फोरम का गठन हो सका।










All the contents on this site are copyrighted ©.