2009-05-04 12:39:21

वाटिकन सिटीः रोम धर्मप्रान्त के लिये 19 पुरोहितों का अभिषेक


वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में रविवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने रोम धर्मप्रान्त के लिये 19 नये पुरोहितों का अभिषेक कर ख्रीस्तयाग अर्पित किया।

इनमें दस पुरोहित रोम के हैं जबकि तीन इटली के अन्य क्षेत्रों के, शेष छः नाईजिरिया, हेयटी, क्रोएशिया, चेक गणतंत्र, चीले तथा दक्षिण कोरिया के हैं।

नवाभिषिक्तों को सम्बोधित कर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने अपने प्रवचन में कहा कि वैयक्तिक एवं सामुदायिक, दोनों स्तरों पर बुलाहटों के लिये प्रार्थना करना आवश्यक है ताकि ईश्वर की महानता एवं उनका सौन्दर्य बहुत से लोगों को पौरोहित्य एवं समर्पित जीवन हेतु प्रभु ख्रीस्त का अनुसरण करने के लिये आकर्षित करे।

पुरोहितों से सतत प्रार्थना का आग्रह कर सन्त पापा ने कहा कि हमें विवाहित दम्पत्तियों के लिये भी प्रार्थना करनी चाहिये ताकि वे अपने बच्चों को विश्वास से परिपूरित नैतिक जीवन की शिक्षा दे सकें तथा उन्हें यथार्थ स्वतंत्रता का अर्थ समझा सकें।

नये पुरोहितों को सांसारिक माया जाल के प्रति सावधान करते हुए सन्त पापा ने कहा कि हम विश्व में जीवन यापन करते हैं इसलिये विश्व के प्रलोभनों में पड़ जाने का ख़तरा सदा बना रहता है। इन ख़तरों से बचने के लिये उन्होंने अनवरत प्रार्थना, बाईबिल पाठ, मनन चिन्तन एवं पवित्र यूखारिस्त एवं पुनर्मिलन संस्कारों द्वारा अपने हृदय को निरन्तर शुद्ध करने का परामर्श दिया।










All the contents on this site are copyrighted ©.