2009-05-04 12:41:10

वाटिकन सिटीः बेनेडिक्ट 16 वें ने पवित्रभूमि में अपनी यात्रा के लिये प्रार्थना की अपील की


रोम स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में रविवार को स्वर्ग की रानी आनन्द मना प्रार्थना के बाद सन्त पापा ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इसराएल एवं फिलीस्तीनी भूक्षेत्रों में उनकी आगामी यात्रा की सफलता के लिये पार्थना करें।

आठ मई से 15 मई तक सन्त पापा जॉर्डन, इसराएल एवं फिलीस्तीनी क्षेत्रों की यात्रा कर रहे हैं।

सन्त पापा ने स्मरण दिलाया कि उनके पूर्वाधिकारी सन्त पापा पौल षष्टम तथा सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने पवित्रभूमि की यात्रा की थी और उन्हीं के कदमों पर चल अब वे भी यह यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे अपनी यात्रा द्वारा पवित्रभूमि के लोगों को उनके विश्वास में सुदृढ़ कर पायेंगे ताकि दैनिक कठिनाइयों के बावजूद वे साहस न खोयें। उन्होंने कहा कि सन्त पेत्रुस के उत्तराधिकारी होने के नाते वे पवित्रभूमि के लोगों के प्रति सम्पूर्ण कलीसिया की एकात्मता, सामीप्य एवं समर्थन की अभिव्यक्ति करेंगे।

इसके अतिरिक्त, सन्त पापा ने कहा कि एक ईश्वर के नाम पर जो हम सबके पिता हैं वे शांति के तीर्थयात्री हैं। उन्होंने कहा कि वार्ता एवं पुनर्मिलन के लिये प्रयासरत सभी लोगों के पक्ष में कलीसिया के समर्पण को वे अभिव्यक्त करना चाहते हैं ताकि पवित्रभूमि में न्याय एवं आपसी सम्मान पर आधारित स्थायी शांति की स्थापना हो सके।

अपनी यात्रा को ख्रीस्तीयों के बीच एकता एवं विभिन्न धर्मों के बीच सम्वाद हेतु भी एक महत्वपूर्ण घटना निरूपित कर सन्त पापा ने कहा कि इस दृष्टि से जैरूसालेम एक श्रेष्ठ नगर है जहाँ प्रभु ख्रीस्त मर गये थे ताकि बिखरी हुई ईश सन्तानों को एकत्र कर सके।









All the contents on this site are copyrighted ©.