2009-05-02 18:01:49

संत पापा की होली लैंड की यात्रा काथलिकों और यहूदियों के मध्य ऐतिहासिक पुर्नमिलन की प्रक्रिया को आगे बढ़ायेगी


अमरीकी यहूदी समिति में अंतर धार्मिक मामलों के निदेशक रब्बी डेविड रोसेन ने कहा है कि संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें की पवित्र भूमि की यात्रा काथलिकों और यहूदियों के मध्य ऐतिहासिक पुर्नमिलन की प्रक्रिया को और आगे बढ़ायेगी। उन्होंने कहा कि संत पापा की 8 से 15 मई तक सम्पन्न होनेवाली यात्रा जिसमें वे 5 दिन येरूसालेम में व्यतीत करेंगे यह यहूदी अस्मिता के रूप में इस्राएल के प्रति वाटिकन के सम्मान को प्रदर्शित करेगा। वाटिकन समाचार पत्र लोजरवातोरे रोमानो के 29 अप्रैल के अंक में प्रकाशित एक लेख में रब्बी रोसेन ने उक्त बातें कही हैं। उन्होंने कहा है कि संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें का इस्राएल दौरा काथलिक-यहूदी पुर्नमिलन की प्रक्रिया को निस्संदेह आगे बढ़ायेगा। वे अक्षरशः और सांकेतिक रूप से अपने पूर्वाधिकारी संत पापा जोन पौल द्वितीय के पदचिह्नों पर चलेंगे। संत पापा जोन पौल द्वितीय हमारे समय में काथलिक यहूदी मेलमिलाप के नायक थे जिन्होंने पूरी तरह समझ लिया था कि संत पापा द्वारा इस्राएल का दौरा करना, इसकी अपने आप में विशेष सार्थकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.