2009-05-01 16:15:51

ऊरूग्वे के धर्माध्यक्षों ने जीवन, विवाह और परिवार की रक्षा को प्रोत्साहन दिया


लातिनी अमरीकी राष्ट्र ऊरूग्वे में ऊरूग्वे धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की 22 से 28 अप्रैल तक सम्पन्न पूर्णकालिक सभा की समाप्ति पर सम्मेलन ने एक दस्तावेज जारी कर इसमें मानव प्राणी की केन्द्रीयता, गर्भधारण के प्रथम क्षण से लेकर प्राकृतिक मृत्यु तक मानव जीवन की रक्षा करने एवं एक स्त्री और एक पुरूष के मध्य विवाह पर आधारित परिवार की रक्षा करने पर बल दिया है। गाईडलाइन्स फोर पोलिटिकल डिसर्नमेंट इन एन इलेक्शन इयर नामक वक्तव्य में जिसका लक्ष्य मतदाताओं को आगामी चुनाव को देखते हुए सहायता प्रदान करना है। धर्माध्यक्षों ने बल दिया है कि व्यक्ति के प्रति सम्मान हमारे व्यवहारों और निर्णयों में हमेशा मौलिक रहने चाहिए और किसी भी कीमत पर सफलता प्राप्त करने या वैध ठहराने के प्रलोभन से इंकार कर देना चाहिए। इसके लिए धर्माध्यक्षों ने जीवन की रक्षा को सबसे महत्वपूर्ण माना है। उन्होंने अभिभावकों के पूर्ण और स्वतंत्र अधिकार की माँग की है ताकि वे यह चुन सकें कि अपनी संतान को किस प्रकार की शिक्षा दिलाना चाहते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.