2009-04-29 11:22:53

वाटिकन सिटीः धर्म स्वतंत्रता पर ख़तरा नहीं, कहना सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का


वाटिकन में विगत सप्ताहान्त इटली के धर्मशिक्षकों ने सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का साक्षात्कार कर उनका सन्देश सुना।

इस अवसर पर सन्त पापा ने धर्मशिक्षकों से कहा कि स्कूलों में धर्म सम्बन्धी शिक्षा प्रदान करना व्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन नहीं है बल्कि यह आपसी सम्मान को प्रोत्साहित करने का माध्यम है।

सम्पूर्ण इटली से धर्मशिक्षक विगत शुक्रवार एवं शनिवार को एक सम्मेलन के लिये रोम में एकत्र हुए थे।

सन्त पापा ने धर्मशिक्षकों से कहा कि स्कूलों में धर्मशिक्षा प्रदान करना न तो स्वतंत्रता का हनन है और न ही यह व्यक्ति की स्वतंत्रता को किसी प्रकार से सीमित करता है। उन्होंने धर्मशिक्षकों से आग्रह किया कि वे बच्चों एवं युवाओं में धर्म के प्रति सकारात्मक रुख उत्पन्न करें ताकि विश्व में आपसी सम्मान एवं सत्यनिष्ठ वार्ता की ठोस नींव पर रचनात्मक नागर सहअस्तित्व को प्रोत्साहन मिल सके।

सन्त पापा ने इस बात पर बल दिया कि धर्म सम्बन्धी शिक्षा केवल उपयोगी ज्ञान के लिये ही आवश्यक नहीं है अपितु इसलिये भी आवश्यक है कि यह मानव अस्तित्व के गहन अर्थ पर चिन्तन को प्रोत्साहित करती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.