2009-04-27 13:04:43

मेक्सिको सिटीः मेक्सिको में नई महामारी को रोकने के लिये गिरजाघर भी बन्द


मेक्सिको में उभरी नई स्वाईन फ्लू रोग के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिये गिरजाघरों सहित सभी सार्वजनिक स्थलों को बन्द कर दिया गया है। सरकार से आदेश मिलने के बाद मेक्सिको सिटी महाधर्मप्रान्त ने एक घोषणा जारी कर सभी काथलिक गिरजाघरों में रविवारीय यागों को स्थगित कर दिया तथा लोगों को परामर्श दिया कि महामारी से बचने के लिये वे सरकारी आदेशों का पालन करें।

शनिवार को ही मेक्सिको के केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विद्यालयों सहित सभी सार्वजनिक स्थलों जैसे संग्रहालयों, रेस्तोराँ, थियेटरों, पुस्तकालयों आदि को बन्द किये जाने की घोषणा की थी।

बताया जाता है कि सूअरों से फैलने वाली इस नई बीमारी के प्रकोप ने अप्रैल माह के बीच से ज़ोर पकड़ा और तब से मेक्सिको में अब तक 86 व्यक्तियों के प्राण जा चुके हैं तथा 1,400 लोग संक्रमित पाये गये हैं। उत्तरी अमरीका, कनाडा और न्यू ज़ी लैण्ड में भी स्वाईन फ्लू के प्रकरण पाये गये किन्तु इन देशों से किसी के मरने की खबर नहीं मिली है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस नई महामारी को सार्वजनिक स्वास्थ्य सम्बन्धी अन्तरराष्ट्रीय चिन्ता का विषय घोषित कर दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.