2009-04-27 13:01:11

जैरूसालेमः पवित्रभूमि में बेनेडिक्ट 16 वें की यात्रा "शांति का सेतु"


इसराएल के पर्यटन मंत्रालय की वेब साईट पर पवित्रभूमि में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की यात्रा को "शांति का सेतु" नाम दिया गया है। आठ मई से 15 मई तक सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें इसराएल, जॉर्डन एवं फिलीस्तीनी क्षेत्रों की तीर्थयात्रा पर जा रहे हैं।

सात भाषाओं में प्रकाशित इसराएली पर्यटन मंत्रालय की उक्त वेब साईट पर इसराएल एवं फिलीस्तीनी क्षेत्रों में सन्त पापा की यात्रा का विवरण दिया गया है किन्तु जॉर्डन में उनके दौरे पर कुछ नहीं लिखा गया।

साईट पर स्पष्ट किया है कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की पवित्रभूमि में यात्रा शांति एवं पुनर्मिलन का मिशन है। यह भी कहा गया कि नाज़ी नरसंहार की याद में जैरूसालेम में निर्मित याद वाशेम स्मारक पर सन्त पापा की भेंट यहूदी जनता के प्रति उनकी एकात्मता की अभिव्यक्ति है और साथ ही यह नरसंहार की भयावहता के प्रति उनकी स्वीकृति को प्रदर्शित करती है।









All the contents on this site are copyrighted ©.