2009-04-20 20:53:29

संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें 28 अप्रैल को भूकम्प-पीड़ितों से मिलेंगे


वाटिकन सिटी, 19अप्रैल, 2009 । संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें 28 अप्रैल को भूकम्प से पीड़ित और प्रभावित लोगो से मिलने के लिये केन्द्रीय इटली के अब्रुज्जो क्षेत्र का दौरा करेंगे। उक्त बात की जानकारी पोप के प्रवक्त जेस्विट फादर फेदेरिको लोमबार्डी ने दी।

उन्होंने बताया कि संत पापा ने यह इच्छा व्यक्त की है कि वे भुकम्प पीड़ितों से मिलना चाहते हैं। कार्यक्रम के अनुसार संत पापा तीन घंटों तक लोगों से मिलेंगे।

अपने दौरे के दरमियान संत पापा उस स्थान में जायेंगे जहाँ 8 विद्यार्थियों की मौत हो गयी थी। इसके साथ लाक्विला के स्थानीय गिरजाघर में जायेंगे और विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं से मुलाका़त करेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि संत पापा पूरे भूकम्प से प्रभावित क्षेत्र का सर्वेक्षण हेलिकॉप्टर के द्वारा करेंगे और लोगों के लिये प्रार्थनायें करेंगे और अपनी सहानुभूति दिखलायेंगे।

ज्ञात हो कि 6 अप्रैल को आये भीषण भुकम्प में 296 लोगों की मौत हो गयी थी और करीब एक हज़ार पाँच सौ लोग घायल हो गये थे और करीब 55 हज़ार लोग बेघरबार हो गये हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.