2009-04-18 13:50:09

रेडियो वेरितास के संदेशों से वियेतनामी काथलिकों का विश्वास मजबूत




होचि मिन्ह सिटी, 18 अप्रैल, 2009। वियेनाम के काथलिकों का मानना है कि फिलीपीन्स के मनीला से रेडियो वेरितास के द्वारा प्रसारित संदेशों से उनका विश्वास मजबूत होता है और इससे सुसमाचार के प्रचार में मदद मिलती है।

ज्ञात हो कि इस वर्ष एशिया का एकमात्र काथलिक रेडियो स्टेशन ने अपनी स्थापना का 40वाँ वर्षगाँठ मना रहा है।

रेडियो वेरितास की स्थापना 11 अप्रैल सन् 1969 में हुई थी और तब से रेडियो वेरितास ने एशिया के लोगों के लिये अपनी सेवायें दी है।

रेडियो वेरितास के प्रसारण के बारे में बोलते हुए उत्तरी वियेतनाम के एक मोंग काथलिक जोन सुंग ब्ला जियेन्ह ने कहा कि शायद ही कोई ऐसा दिन होता होगा जब वह रेडियो वेरितास के कार्यक्रम नहीं सुनता है।

65 वर्षीय जोन ने बताया कि रेडियो वेरितास के सब कार्यक्रम से उनको और उनके परिवार बहुत सारे आध्यात्मिक लाभ प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने बताया कि रेडियो कार्यक्रमों को उन्होंने लोगों को धर्म शिक्षा देने के लिये भी उपयोग में लाया है। रेडियो वेरितास के समाचार कलीसियाई दस्तावेज़ प्रार्थनायें और प्रवचन बहुत ही प्रभावकारी होते हैं।

उन्होंने बताया कि वियेतनाम में कई लोग रेडियो वेरितास के कार्यक्रमों को उस समय भी सुनते हैं जब वे अपने खेतों में कार्य करते हैं।

जोन ने आगे बताया कि रेडियो वेरितास के कार्यक्रम इतने अच्छे होते हैं कि वे अन्य लोगों और जातियों के लोगों को भी प्रभावित करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.