बाइबिल संबंधी परमधर्मपीठीय समिति की पूर्णकालिक बैठक
बाइबिल संबंधी परमधर्मपीठीय समिति की पूर्णकालिक बैठक वाटिकन के दोमुस सांकेत मारथा में
20 से 24 अप्रैल तक सम्पन्न होगी। इसकी अध्यक्षता विश्वास एवं धर्मसिद्धांत संबंधी परमधर्मपीठीय
समिति के अध्यक्ष कार्डिनल विलियम जोसेफ लेवादा करेंगे तथा अन्य गतिविधियों की देखरेख
प्रो सेक्रेटरी जेनरल फादर क्लेमेंश स्टोक करेंगे। वर्तमान नियमों के आधार पर बाइबिल
संबंधी परमधर्मपीठीय समिति की सदस्यता में आंशिक नवीनीकरण के बाद समिति की यह पहली बैठक
होगी। बैठक के दौरान इंस्पीरेशन एंड ट्रूथ आफ द बाइबिल शीर्षक वाले एक नये अध्ययन पर
विशएष ध्यान दिया जायेगा। समिति के सदस्यों ने इसके प्रथम प्रारूप की जाँच कर ली है।