2009-04-17 17:30:00

कार्डिनल बेरतोने ने पवित्र भूमि के ख्रीस्तीयों को सहायता उपलब्ध कराने पर बल दिया


वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने रोम में 15 अप्रैल को आयोजित एक समारोह में इक्वेस्टरियन ओडर ओफ द होली सेपुलकर से पुरस्कार प्राप्त करने के अवसर पर पवित्र भूमि के ख्रीस्तीयों को आध्यात्मिक और भौतिक सहायता उपलब्ध कराने की आकस्मिक जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पवित्र भूमि में ख्रीस्तीय जीवन के गौरवपूर्ण जड़ों की साक्षी दे रहे लोगों की सहायता करें। इस संदर्भ में उन्होंने कार्डिनल जोन पैट्रिक फोली के नेतृत्व में इकवेस्टरियन आडर आफ द होली सेपुलकर के विश्वभर में फैले 24 हजार सदस्यों के कार्यों की सराहना की। यह संघ येरूसालेम के लातिनी प्राधिधर्माध्यक्ष के सहयोग से पवित्र भूमि के ईसाईयों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कार्य करता है। कार्डिनल बेरतोने ने कहा कि पवित्र भूमि के प्रति प्रेम येसु ख्रीस्त के प्रति प्रेम और विश्वास में बढ़ने का निमंत्रण है। उन्होंने सदस्यों का आह्वान किया कि वे भावी पीढ़ियों में इस समर्पण और गहन भाव को हस्तांतरित करें तथा मई माह में संत पापा की पवित्र भूमि की यात्रा के समय अपनी प्रार्थनाओं के द्वारा उनके साथ रहें। कार्डिनल फोली ने अपने सम्बोधन में कहा कि अनेक कार्यों सहित आडर आफ द होली सेपुलकर 68 पल्लियों के पुरोहितों और धर्मसमाजियों को समर्थन, बेतजाला स्थित सेमिनरी और येरूसालेम के लातिनी प्राधिधर्मपीठ द्वारा संचालित 38 विद्यालयों को आर्थिक सहायता देता है जिसमें 23 जोर्डन, 12 फिलिस्तीनी क्षेत्र और 3 इस्राएल में हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.