2009-04-16 17:16:44

भारत में काथलिक नेताओं ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की


भारत में काथलिक नेताओं ने अन्य नागरिक और धार्मिक समूहों के समान ही मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे चुनाव में मतदान करें ताकि भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाये रखा जा सके। भारत की 15 वीं लोकसभा की 545 सीटों के लिए 16 अप्रैल से लेकर 13 मई तक 5 चरणों में होनेवाले आमचुनाव का पहला चरण 16 अप्रैल को आरम्भ हुआ। पहले चरण में 124 सीटों के लिए मतदान किया गया। चुनाव परिणाम की घोषणा 16 मई को किये जाने की संभावना है। भारत में मसीही समूहों ने वक्तव्य जारी कर तथा अन्य माध्यमों से अपने समुदाय के लोगो का आह्वान किया कि वे ईमानदार और सक्षम नेताओं को अपना वोट दें। कलीसियाई नेताओं सहित हिन्दु नेताओं ने भी इसी तरह की अपीलें की हैं जबकि अनेक स्वयंसेवी कार्य़कर्त्ताओं और समूहों ने मतदान जागरूकता अभियान चलाया है। भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन सीबीसीआई ने भी अप्रैल माह के शुरू में भारत के मतदाताओं के नाम 10 सूत्रीय दिशा निर्देश जारी कर लोगों से आग्रह किया था कि वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करायें तथा मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में वोट डालें। सीबीसीआई की न्याय और शांति संबंधी समिति के सचिव फादर नितिया सगायम ने कहा कि लोगों को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक करने की बहुत अधिक जरूरत है क्योंकि प्रत्येक वोट कीमती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.