2009-04-15 12:01:14

नेपालः देश में बीस लाख कुपोषण के शिकार


संयुक्त राष्ट्र संघ ने चेतावनी दी है कि नेपाल गम्भीर खाद्य संकट से जूझ रहा है। राष्ट्र संघ के अनुसार नेपाल के 75 में से 41 ज़िलों में खाद्य का अभाव है तथा बीस लाख से अधिक लोग कुपोषण के शिकार हैं जिनमें अधिकांश महिलाएं एवं बच्चे हैं।
संयुक्त राष्ट्र संघीय खाद्य कार्यक्रम के अनुसार नेपालियों के आरोप है कि काठमाण्डू के अधिकारी लोगों की प्राथमिक आवश्यकताओं पर ज़रा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं तथा समस्या के समाधान हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।
नेपाली कृषि विभाग के प्रवक्ता के अनुसार विगत अगस्त माह में कोशी नदी में बाढ़ के आ जाने से हज़ारों लोग विस्थापित हो गये थे तथा कई फसलें जलमग्न हो गई थीं। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि ऑरगेनिक उर्वरकों की कमी ने भी उत्पादन को अत्यधिक कम कर दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.