2009-04-15 11:55:32

इसराएलः बीराम के विस्थापितों की सन्त पापा से अपील


इसराएल में बीराम के विस्थापित ख्रीस्तीयों को आशा है कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की इसराएल यात्रा उन्हें अपने घरों को लौटने में मदद करेगी।
ग़ौरतलब है कि सन् 1948 के मध्यपूर्व के युद्ध के बाद बीराम के काथलिक धर्मानुयायी विस्थापित हो गये थे। इसराएली नेताओं ने फिलीस्तीन के इन शरणार्थियों को वापस लौटने की अनुमति नहीं दी है क्योंकि उन्हें भय है कि इससे लाखों अन्य फिलीस्तीनी भी अपने घरों को लौटना चाहेंगे।
इस समय बीराम में रहनेवाले फिलीस्तीनी काथलिकों की संख्या लगभग तीन हज़ार है तथा वे अपने पूर्वजों के घरों को पुनः लौटना चाहते हैं। उनकी दलील है कि उनका प्रकरण अन्य फिलीस्तीनीयों से भिन्न है क्योंकि उनका विस्थापन युद्ध के चार वर्षों बाद एक बम विस्फोट के परिणामस्वरूप हुआ था।








All the contents on this site are copyrighted ©.