2009-04-14 12:49:12

नेवादाः गुड फ्रायडे चिन्तन में हिन्दु धर्मग्रन्थों को शामिल करने के लिये बेनेडिक्ट 16 वें की प्रशंसा


अमरीका के हिन्दुओं ने गुड फ्रायडे चिन्तन में हिन्दु धर्मग्रन्थों को शामिल करने के लिये सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की प्रशंसा की है।

यूनिवर्सल सोसायटी ऑफ हिन्दुईज़म के अध्यक्ष राजन ज़ेद ने नेवादा में पत्रकारों से कहा कि सन्त पापा का यह कृत्य असाधारण है जिससे मैत्री, सदभाव एवं उदारता को प्रोत्साहन मिलेगा।

ग़ौरतलब है कि 10 अप्रैल को गुड फ्रायडे की सन्ध्या सन्त पापा ने रोम के ऐतिहासिक कोलोसेऊम स्मारक में पवित्र क्रूस मार्ग की विनती का नेतृत्व किया था। इस अवसर के लिये चिन्तन भारत के महाधर्माध्यक्ष थॉमस मेनामपरमपिल द्वारा लिखे गये थे। चिन्तन में प्राचीन हिन्दु धर्मग्रन्थों के अतिरिक्त विख्यात कवि रबीन्द्रनाथ टैगोर एवं महात्मा गाँधी के शांति सम्बन्धी कथनों को भी शामिल किया गया था।

सन्त पापा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्री राजन ज़ेद ने कहा कि सभी धर्मों को न्याय एवं शांति पर आधरित विश्व के निर्माण हेतु कार्य करना चाहिये। उन्होंने कहा कि अन्तरधार्मिक संवाद को प्रोत्साहित कर आपसी समझदारी को उत्पन्न किया जा सकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.