2009-04-13 12:19:54

वाटिकन सिटीः पवित्रभूमि में अपनी यात्रा से पूर्व सन्त पापा ने इसराएली फिलीस्तीनी शांति की गुहार लगाई


पवित्रभूमि में अपनी यात्रा से कुछ ही सप्ताहों पूर्व सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने इसराएली फिलीस्तीनी शांति की गुहार लगाई। रविवार को रोम स्थित सन्त पेत्रुस महामन्दिर के प्राँगण में एकत्र तीर्थयात्रियों के समक्ष अपना विशिष्ट पास्का सन्देश जारी करते हुए उन्होंने दीर्घकाल से चले आ रहे इसराएली फिलीस्तीनी झगड़ों को समाप्त किये जाने की अपील की।
ग़ौरतलब है कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें आठ मई से 15 मई तक इसराएल एवं फिलीस्तीनी क्षेत्रों के पुण्य स्थलों का दौरा करेंगे।
येसु के पुनःरुत्थान महापर्व ईस्टर के उपलक्ष्य में रविवार को सन्त पापा ने सन्त पेत्रुस महामन्दिर के प्राँगण में देश विदेश से एकत्र हज़ारों श्रद्धालुओं के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित किया तथा इसके बाद रोम शहर तथा विश्व के नाम अपना विशेष पास्का सन्देश जारी किया।
इसराएली फिलीस्तीनी झगड़ों के सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि "पुनर्मिलन – कठिन अवश्य है किन्तु भावी सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के लिये अपरिहार्य शर्त है और यह केवल इसराएली फिलीस्तीनी संघर्ष को समाप्त करने के लिये नवीकृत, दृढ़ एवं निष्कपट प्रयास से उपलब्ध की जा सकती है।"
इसी सन्देश में सन्त पापा ने अफ्रीका के युद्ध पीड़ित देशों के लिये भी प्रार्थना की तथा विश्व में छाई आर्थिक मन्दी से जूझ रहे लोगों को राहत दिलवाने हेतु राजनीतिज्ञों के दृढ़ संकल्प का भी आह्वान किया।









All the contents on this site are copyrighted ©.