2009-04-13 12:23:49

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने तालिबान पर भारत से सूचना मांगी


पाकिस्तान ने तालिबान पर भारत से सूचना मांगी है। पाकिस्तान स्थित तालिबान के 'गंभीर खतरा' बन जाने तथा चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप के संबंध में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के वकतव्य को गंभीरता से लेते हुए पाकिस्तान ने भारत से कहा है कि वह इससे सम्बंधित सूचना बहाल करे।
इस्लामाबाद में विदेश कार्यालय के प्रवक्ता के अनुसार शनिवार को भारत के कार्यकारी उच्चायुक्त को बुलाकर उन्हें बताया गया था कि पाकिस्तान भारत सरकार से चाहता है कि वह तालिबान के संबंध में उसके पास उपलब्ध खास सूचना को साझा करे जिसके आधार पर भारतीय प्रधान मंत्रि ने इस तरह का वकतव्य दिया था। प्रवक्ता के अनुसार पाकिस्तान प्रधानमंत्री सिंह के वकतव्य पर गंभीरता से ग़ौर कर रहा है। प्रवक्ता के वक्तव्य में कहा गया है, 'पाकिस्तान आतंकवाद से लड़ने के लिए व्यावहारिक सहयोग की आवश्यकता को समझता है।'
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि तालिबान एक गंभीर खतरा है और आतंकी चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का प्रयास कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि पाकिस्तान के साथ बातचीत की प्रक्रिया तब तक बहाल नहीं होगी, जब तक कि पड़ोसी देश मुंबई हमले के षड्यंत्रकारियों के विरुद्ध कार्रवाई को गम्भीरता से नहीं लेगा।







All the contents on this site are copyrighted ©.