2009-04-10 10:21:28

वाटिकन सिटीः इटली के भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों में सन्त पापा ने पवित्र तेल प्रेषित किया


रोम स्थित सन्त पेत्रुस महामन्दिर में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने पास्का दिवसत्रय के प्रथम दिन अर्थात् पुण्य बृहस्पतिवार की प्रातः करिश्माई याग अर्पित कर संस्कारों के दौरान प्रयुक्त तेलों पर आशीष दी।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार आशीष दिये गये तेलों का कुछ हिस्सा इटली के अब्रुत्सो प्रान्त में इस सप्ताह भूकम्प से प्रभावित क्षेत्रों को प्रेषित किया जा रहा है।

स्मरण रहे कि सोमवार बड़े सबेरे इटली के आक्विला नगर तथा इसके आस पास के क्षेत्रों में एक शक्तिशाली भूकम्प आया था जिसमें कम से कम 280 व्यक्तियों के प्राण चले गये हैं, लगभग डेढ़ हज़ार घायल हैं तथा 28,000 से अधिक लोग बेघर हो गये हैं।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार भूकम्प पीड़ितों के प्रति एकात्मता प्रदर्शित करने के लिये सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें पास्का महापर्व के अवकाश के बाद आक्विला एवं आसपास के क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

पास्का महापर्व, यानि ईस्टर, इस वर्ष रविवार 12 अप्रैल को पड़ रहा है। इस दिन विश्व के ख्रीस्तीय धर्मानुयायी येसु मसीह के मुर्दों में से पुनः जी उठने का महासमारोह मनाते हैं।

ग़ौरतलब है कि ख्रीस्तीयों के पुण्य सप्ताह के आरम्भ में ही अब्रुत्सो प्रान्त भूकम्प की चपेट में आ गया जिससे इटली के सरकारी एवं कलीसियाई अधिकारियों का ध्यान भूकम्प प्रभावित लोगों के प्रति अभिमुख हो गया है। शुक्रवार को वाटिकन राज्य सचिव कार्डिलन तारचिसियो बेरतोने भूकम्प में मारे गये लोगों के लिये सामूहिक अन्तयेष्टि याग का नेतृत्व करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.