2009-04-09 18:05:09

येसु की पीड़ा हमें हर पीड़ित स्त्री और पुरूष के समीप लाये


भारत में राँची के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने समाज विकास केन्द्र में ईसाई डाक्टरों के एक समूह को 5 अप्रैल को सम्बोधित करते हुए कहा कि पवित्र सप्ताह के दौरान हमारा ध्यान विशेष रूप से पीड़ित येसु के चेहरे की ओर जाता है। हम देखते हैं कि ईश्वर मानव बने, क्रूस के रास्ते का मानव, ऐसा चेहरा जो घावों और खून से लथपथ है। उन्होंने कहा कि पीड़ित येसु के चेहरे पर मनन चिंतन करते हुए हमें हर पीड़ित स्त्री और पुरूष के चेहरे पर शांति लाने के लिए ताकत मिलती है। कार्डिनल टोप्पो ने कहा कि लोगों, विशेष रूप से बीमारों और पीड़ितों की ओर से वे डाक्टरों को ईश्वर की चंगाई लाने के प्रयासों और उनकी समर्पित सेवाओं के लिए धन्यवाद देते हैं। भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन सीबीसीआई द्वारा राँची में एक अस्पताल और चिकित्सा महाविद्यालय आरम्भ करने की नयी योजना के बारे में कहते हुए कार्डिनल महोदय ने निर्धनों की सेवा हेतु ईसाई डाक्टरों से सहयोग करने की अपील की। उपस्थित डाक्टरों का प्रतिनिधित्व करते हुए राजेन्द्र चिकित्सा महाविद्यालय, रिम्स में सर्जरी के प्रोफेसर डा़ रंजन जोर्ज बाखला ने इस नवीन पहल में सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में राँची के लगभग 40 ईसाई डाक्टरों ने भाग लिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.