2009-04-09 18:02:24

क्रिज्म मिस्सा के समय संत पापा का संदेश


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने गुरूवार 9 अप्रैल को पुण्य वृहस्पतिवार के दिन, संत पेत्रुस महामंदिर में आयोजित क्रिज्म मास अर्थात् तेल को आशीषित किये जानेवाले ख्रीस्तयाग के समय प्रवचन करते हुए कहा कि येसु ख्रीस्त ने स्वयं को बलि चढ़ा दिया ताकि सत्य में हम सबको पवित्र कर सकें। उन्होंने कहा कि पुरोहितों का नवीनीकरण ईश्वर के वचन के प्रति प्रेम, निजी प्रार्थना, कलीसिया के साथ प्रार्थना करने, आत्मत्याग करने और ईश्वर के प्रेम के आनन्द की खोज करने में है। संत पापा ने अपने प्रवचन में इस दिवस के लिए निर्धारित पूजन धर्मविधि पाठ के अनुसार पवित्र, पवित्रीकरण और ईश्वर के सत्य में पूरी तरह समाहित हो जाने के अर्थ पर विवेचना प्रस्तुत करते हुए उपस्थित धर्माध्यक्षों और पुरोहितों को मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने 58 वर्ष पूर्व हुए अपने पुरोहिताभिषेक की पूर्व संध्या में पढ़े बाइबिल वचन का स्मरण करते हुए पुरोहितों को अपनी बुलाहट को और गहराई से समझने और जीने के लिए उत्साह बढ़ाया ताकि ईश्वरीय राज्य लाने के लिए वे सत्य, प्रेम और ईश्वर के जन बन सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.