2009-04-08 12:14:03

वाटिकन सिटीः इटली के भूकम्प पीड़ितों को बेनेडिक्ट 16 वें का आश्वासन


वाटिकन में बुधवार को आम दर्शन समारोह के समय इटली के तीर्थयात्रियों को सम्बोधित कर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने पुनः आक्विला के भूकम्प पीड़ितों के प्रति अपने सामीप्य का प्रदर्शन किया।

ग़ौरतलब है कि सोमवार को भूकम्प के तुरन्त बाद वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल बेरतोने ने आक्विला के महाधर्माध्यक्ष मोलीनारी के नाम एक तार सन्देश भेज कर गहन सहानुभूति का प्रदर्शन किया था।

आम दर्शन समारोह के दौरान सन्त पापा ने कहा कि सर्वप्रथन वे आक्विला एवं अन्य भूकम्प पीड़ित नगरों एवं गाँवों के लोगों के प्रति अपने आध्यात्मिक सामीप्य की अभिव्यक्ति करते हैं जो विगत दिनों के भूकम्प से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं तथा जिसमें जान माल की अपार क्षति हुई है।

उन्होंने कहा कि जिस क़दर इटली के अधिकारीवर्ग, स्वयंसेवक एवं समाज कल्याण कार्यकर्त्ता भूकम्प पीड़ितों की सहायता में संलग्न हैं उससे यही सिद्ध होता है कि इस तरह की दुःखद घड़ियों में एकात्मता कितनी महत्वपूर्ण होती है।

सन्त पापा ने कहा कि आक्विला एवं भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों की प्रिय जनता से वे कहना चाहते हैं कि सन्त पापा उनकी पीड़ाओं एवं उनकी चिन्ताओं में शामिल हैं। माँ मरियम की मध्यस्थता से सन्त पापा ने मृत व्यक्तियों के लिये ईश्वरीय करूणा की याचना की तथा उनके परिजनों को अपनी प्रार्थनाओं में याद करने का आश्वासन दिया।









All the contents on this site are copyrighted ©.