2009-04-08 12:19:33

रोमः भूकम्प पीड़ितों को कारितास की मदद


अन्तरराष्ट्रीय काथलिक उदारता संगठन कारितास के कार्यकर्त्ता आक्विला नगर तथा आस पास के क्षेत्रों में भूकम्प पीड़ितों की मदद को पहुँच चुके हैं।

कारितास की इताली शाखा के अध्यक्ष मान्यवर वित्तोरियो नोत्सा ने ज़ेनित समाचार को बताया कि भूकम्प अत्यन्त विनाशकारी सिद्ध हुआ है जिससे किसी भी घर को ध्वस्त करने से नहीं बचाया जा सकेगा।

उन्होंने बताया कि आक्विला के महाधर्माध्यक्ष जोसफ मोलीनारी के नेतृत्व में उन्होंने भूकम्प प्रभावित नगरों एवं गाँवों को सात क्षेत्रों में विभाजित कर दिया है ताकि राहत कार्य सुगम बन सके।

उन्होंने बताया कि कारितास का प्राथमिक कार्य बच्चों, वृद्धों एवं रोगियों के लिये उपयुक्त व्यवस्था करना है ताकि वयस्कों को अपने दैनिक जीवन की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु पूरा समय मिल सके।

मान्यवर नोत्सा के अनुसार कारितास के कार्यकर्त्ता इस समय तम्बू डालने, भोजन परोसने तथा प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने का काम कर रहे हैं किन्तु बाद में वे घरों के पुनर्निर्माण कार्य में भी सहायता प्रदान करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.