2009-04-07 11:16:41

भूबनेश्वरः ग्राहम स्टेन्स का हत्यारा चुनाव के लिये खड़ा हुआ


ऑस्ट्रेलिया के ख्रीस्तीय मिशनरी ग्राहम स्टेन्स का हत्यारा दारा सिंह आगामी चुनाव में उड़ीसा के केओनजर ज़िले से अभ्यर्थी बनाया गया है।

दारा सिंह ऊर्फ रबिन्द्र कुमार पाल के समर्थकों ने उसे घासीपुरा सभा के लिये स्वतंत्र अभ्यर्थी मनोनीत किया है। दारा सिंह को ग्राहम स्टेन्स तथा उनके दो पुत्रों की हत्या के लिये आजीवन कारावास की सज़ा दी गई है।

स्मरण रहे कि, सन् 1999 में, दारा सिंह एवं उसके हिन्दु चरमपंथी साथियों ने उस जीप को आग के हवाले कर दिया था जिसमें ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेन्स तथा उनके दो नाबालिग पुत्र सात वर्षीय फिलिप और नौ वर्षीय तिमोथी सो रहे थे।

भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष एवं मुम्बई के कार्डिनल ऑस्वल्ड ग्रेशियस ने दारा सिंह के चुनाव लड़े जाने पर गहन चिन्ता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि विश्व के सर्वाधिक विशाल प्रजातांत्रिक देश भारत को संविधान की रक्षा करनेवाले तथा भारत की बहुधार्मिक एवं बहुभाषाई प्रकृति की रक्षा करनेवाले व्यक्तियों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न समुदायों के बीच शांति भंग करनेवाले अपराधियों का नामंकन समुदायों में विभाजन एवं अविश्वास को प्रश्रय देगा।

इस बीच, ग्लोबल क्रिस्टियन काऊन्सल ने भी दारा सिंह के नामांकन की निन्दा कर निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि वह उसके नामांकन को रद्द कर इसे अमान्य घोषित कर दे।









All the contents on this site are copyrighted ©.