2009-04-01 12:13:05

वाटिकन सिटीः बुलाहटों के लिये प्रार्थना की अपील


सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने विश्व के काथलिक धर्मानुयायियों से अपील की है कि पौरोहित्य एवं समर्पित जीवन हेतु नई बुलाहटों के लिये वे सतत् प्रार्थना करें।

पौरोहित्य एवं समर्पित जीवन हेतु विश्व प्रार्थना दिवस तीन मई को मनाया जा रहा है जिसके लिये सन्त पापा ने प्रार्थना का आह्वान किया है। इस दिवस का विषय हैः "ईश्वरीय पहल में विश्वास- मानवीय प्रत्युत्तर।"

सन्त पापा ने स्पष्ट किया कि पौरोहित्य एवं समर्पित जीवन हेतु बुलाहट ईश्वर का विशेष वरदान है जो प्रत्येक स्त्री पुरुष एवं सम्पूर्ण मानवजाति के लिये रचित ईश्वर की मुक्ति योजना का अभिन्न अंग है।

उन्होंने कहा कि ईश्वर कुछ व्यक्तियों को अपने पुत्र येसु ख्रीस्त का निकट अनुसरण करने एवं उनके साक्षी बनने के लिये चुनने की पहल करते हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर के प्रति हम सब धन्यवाद दें क्योंकि आज भी ईश्वर अपनी दाखबारी में काम करने के लिये श्रमिकों को बुलाते हैं। सन्त पापा ने कहा कि विश्व के कुछेक क्षेत्रों में पुरोहितों के अभाव के बावजूद हम इस बात के प्रति आश्वस्त हैं कि प्रभु प्रत्येक संस्कृति एवं प्रत्येक युग में उनकी प्रेमपूर्ण रहस्यमय योजना की पूर्ति हेतु बुलाहटों को प्रेरित करते हैं।

सन्त पापा बेनेडिक्ट ने कहा कि इसीलिये परिवारों में, समुदायों में, पल्लियों में तथा धर्मप्रान्त के हर घर में बुलाहटों के लिये अनवरत प्रार्थना की जानी चाहिये। उन्होंने मंगलकामना की कि काथलिक धर्मानुयायी अपने विश्वास में सुदृढ़ बनें तथा अपना जीवन प्रभु की सेवा में समर्पित करने के लिये सदैव तत्पर रहें।










All the contents on this site are copyrighted ©.