2009-04-01 12:17:43

मुम्बईः भारत ने संरक्षणवाद को कम करने हेतु जी-20 से अपील की


लंदन में आयोजित जी-20 सम्मेलन से पूर्व मंगलवार को भारत के प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने एक वकतव्य जारी कर कहा कि वैश्वक आर्थिक मन्दी को रोकने हेतु समन्वयकारी एवं अर्थपूर्ण नीतियों की रचना कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाना जी-20 सम्मेलन का दायित्व है।

प्रधान मंत्री महोदय ने कहा कि महान औद्योगिक और विकासशील देशों के लिये नितान्त आवश्यक है कि वे वस्तुओं एवं सेवाओं के व्यापार से संरक्षणवाद को अलग रखें।

ग़ौरतलब है कि नवम्बर माह में सम्पन्न जी-20 सम्मेलन में व्यापार विरोधी नीतियों को अलग रखने का प्रण किया गया था किन्तु, विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रण के बावजूद 20 में से 17 देशों ने संरक्षणवादी मापदण्डों को लागू किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.