2009-03-28 13:22:36

नयी मदर जेनरल सिस्टर प्रेमा का लोगों ने स्वागत किया


कोलकाता, 28 मार्च, 2009 । कोलकाता की धन्य मदर तेरेसा द्वारा स्थापित ग़रीबों की सेवा के लिये प्रसिद्ध धर्मसमाज मिशनरीस ऑफ चारिटी की नयी मदर जेनरल सिस्टर प्रेमा का लोगों ने स्वागत किया है।
ब्रदर जेसुदास मन्नुपराम्बिल ने मदर जेनरल के चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सिस्टर प्रेमा का मदर जेनरल चुना जाना समाज के लिये ईश्वर का विशेष वरदान है। उनके नेतृत्व में धर्मसमाज को एक नयी दिशा मिलेगी।
मिशनरिस ऑफ चारिटी के बद्ररों के पूर्व सुपीरियर जेनरल ब्रदर जेसुदास ने कहा कि सिस्टर प्रेमा का व्यक्तित्व बहुत ही सरल है, शांत भाव से अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाती रहीं है। वे सिद्धांतों के आगे किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करने के लिये जानी जाती रहीं है।
ज्ञात हो कि सिस्टर प्रेमा का चयन मिशनरीस ऑफ चारिटी की तीसरी सुपीरियर जेनरल के रूप में 24 मार्च को किया गया।
ब्रदर जेसुदास ने कहा है कि पूर्व मदर जेनरल सिस्टर निर्मला जोशी ने पूरे धर्मसमाज को एकता के सूत्र में बाँधकर रखा। पूरी आशा की जा रही है कि सिस्टर प्रेमा धर्मसमाज के कार्यों को विश्व के कोने-कोने तक ले जाने में सक्षम हो पायेंगी।
57 वर्षीय सिस्टर प्रेमा जर्मन निवासी है और यूरोप की क्षेत्रीय धर्माधिकारिणी के रूप में अपना सेवायें समाज को दी हैं। उन्हें ' टरसन मिस्ट्रेस ' के रूप में भी कार्य करने का अऩुभव रहा है।
ज्ञात हो कि कोलकाता में सम्पन्न धर्मसमाज के महाधिवेशन में सिस्टर निर्मला को धर्मसमाज ने तीसरी बार अपना सुपीरियर चुना था पर उन्होंने अपने कमजोर स्वास्थ्य के कारण इस दायित्व को जारी रखने मे अपनी असमर्थता दिखलायी।
काथलिक पाक्षिक " द हेराल्ड " के सम्पादक फादर सुनील रोजारियो ने कहा है कि सिस्टर प्रेमा के दिल में ग़रीबों और ज़रूरतमंदो की सेवा की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है।








All the contents on this site are copyrighted ©.