2009-03-26 16:50:24

पवित्र भूमि के ख्रीस्तीयों की सहायता हेतु वार्षिक दान संग्रह के लिए विशेष प्रयास करें


पूर्वी कलीसियाओं संबंधी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ ने विश्व के सब काथलिक धर्माध्यक्षों के नाम एक संदेश प्रेषित कर आग्रह किया है कि पवित्र भूमि में कलीसिया समुदाय की जरूरतों की पूर्ति हेतु वार्षिक दान संग्रह के लिए विशेष प्रयास करें। उक्त परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के अध्यक्ष कार्डिनल लेओनार्दो सान्द्री और सचिव महाधर्माध्यक्ष अंतोनियो मारियो वेलिया ने संदेश में कहा है कि यह दानराशि पारम्पिरक रूप से गुड फ्राइडे के दिन जमा की जाती है जिसका उददेश्य पवित्र भूमि के पवित्र स्थलों की रखसखाव और पवित्र भूमि के ख्रीस्तीयों की सहायता कर विभिन्न कारणों से पलायन करने के लिए पड़ रहे भारी दबावों को कम करना है। दानराशि का उपयोग कोन्वेंटों, मेषपालीय केन्द्रों और नये प्रार्थनालयों का निर्माण, युवाओं को छात्रवृत्ति देने तथा बेरोजगारों की सहायता के लिए बेरोजगार फंड के ऱूप में किया जायेगा। इसके अतिरिक्त फ्रांसिस्कन फैमिली सेन्टर की सहायता से चलाये जा रहे अनेय प्रोजेक्टों, निर्धन बच्चों को शिक्षा और भोजन उपलब्ध कराना तथा विद्यालयों की मरम्मत एवं 150 घरों के निर्माण के लिए किया जा सकेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.