2009-03-26 16:52:09

गर्भधारण के क्षण से ही मानव जीवन की रक्षा करें


दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र पेरू में पेरू धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की परिवार संबंधी समिति ने 25 मार्च को मनाये गये कुँवारी माता मरियम को दूत संदेश मिलने के पर्व के उपलक्ष्य में विश्वासियों से आग्रह किया कि वे गर्भधारण के क्षण से ही मानव जीवन से प्रेम करें और इसकी रक्षा करें। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार धर्माध्यक्षों ने अजन्मे शिशुओं का दिवस मनाने के अवसर पर पेरूवासियों का आह्वान किया कि परिवार के सबसे छोटे सदस्यों की ओर नजर करें जो माता के गर्भ में हैं। संदेश में दहा गया कि जीवन अतुलनीय उपहार है जिसमें ईश्वर की रचनात्मक क्रिया की क्षमता को देखा जा सकता है और यह तथ्य बच्चे के लिए हमारे दिलों को उत्प्रेरित करे जो गर्भधारण की कैसी भी परिस्थितियाँ हों जन्म लेने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। सामाजिक न्याय एवं यौन तथा स्वास्थ्य प्रजनन संबंधी अधिकार के नाम जैसे विभिन्न ख़तरों के सामने उसकी रक्षा करने की इच्छा हो। धर्माध्यक्षों ने कहा है कि अजन्मे शिशु सदैव ईश्वर के प्रेम की अभिव्यक्ति हैं इसलिए गर्भ में पल रहे शिशुओं के लिए हम आनन्दित हों।








All the contents on this site are copyrighted ©.