2009-03-23 12:44:59

संत पापा ने अफ्रीका को एक नयी आशा का उपहार दिया


उक्त बातें संत पापा के प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदिरिको लोमबार्दी ने उस समय कहीं जब संत पोप बेनेदिक्त सोलहवें की कैमेरून और अंगोला के प्रेरितिक यात्रा के बारे में वाटिकन रेडियो से साक्षात्कार बोल रहे थे।

फादर लोम्बार्डी ने संत पापा के प्रवचन जिसे करीब दस लाख लोगों ने यूखरिस्तीय समारोह में सुना के बारे में बोलते हुए कहा संत पापा ने अफ्रीका के लोगों में एक नयी आशा का संचार किया है।

संत पापा ने इस बात पर बल दिया है कि अफ्रीका की कलीसिया को चाहिये कि वे पारिवारिक मूल्यों और ख्रीस्तीय मूल्यों को मजबूत करने के लिये कार्य करें।

उन्होंने कहा कि जीवन को उचित सम्मान देना और परिवार को स्थायी बनाने के लिये काम करने से ही अफ्रीकी कलीसिया सुदृढ़ हो सकती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.