2009-03-23 12:42:37

एशिया का एकमात्र काथलिक रेडियो स्टेशन रेडियो वेरितास ने चालीस वर्ष पूरा किया


मनीला, 23 मार्च, 2009 । मनीला से संचालित रेडियो वेरितास 11 अपैल को अपनी सेवा का 40 वर्ष पूरा करेगा।
इस बात कि जानकारी देते हुए आईसीए ने बताया कि रेडियो वेरितास ही पूरे एशिया में एकमात्र काथलिक रेडियो स्टेशन है जिसक शुरुआत सन् 1969 ईस्वी में की गयी थी ताकि सुसमाचार का प्रचार हो सके।
जुबिली समारोह का आयोजन 15 अप्रैल को किया गया है जिसकी विषयवस्तु है क्रोसिंग बोर्डर्स शेरिंग क्राइस्ट अर्थात् सीमाओं के पार येसु का प्रचार जिसका उद्घाटन महाधर्माध्यक्ष कलाउडियो करेंगे।
सामाजिक संप्रेषण के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष चेली जुबिली समारोह में उद्धाटन भाषण देंगे।
इस अवसर पर फिलिपींस के लिये संत पापा के राजदूत जोसेफ एडवर्ड ऐडम्स और चर्च के अन्य अधिकारी उक्त विषय पर विचार-विमर्श करेंगे।
ज्ञात हो कि रेडियो वेरितास एफएबीसी द्वारा संचालित काथलिक रेडियो एशिया कि 15 विभिन्न भाषाओं में काथलिक कलीसिया के विभिन्न कार्यक्रमों का प्रसारण करता है।
रेडियो स्टेशन फिलीपिन्स की राजधानी मनीला में है और इसका प्रसारण केंद्र मनीला से 230 किलोमीटर दूर जंबालेस से किया जाता है।














All the contents on this site are copyrighted ©.