2009-03-22 11:10:56

लुआण्डा के स्टेडियम में सन्त पापा के पहुंचने से पूर्व दो की भगदड़ में मौत


लुआम्डा के कोक्वेरियस स्टेडियम में शनिवार सन्ध्या सन्त पापा ने अँगोला के युवाओं से मुलाकात की। खेदवश इस समारोह से पूर्व भगदड़ में दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई।

हमारे सम्वाद दाताओं ने बताया कि शनिवार अपराह्न साढ़े चार बजे युवा समारोह तय था किन्तु इससे कई घण्टों पूर्व कड़ी धूप में युवा दूर दूर से स्टेडियम के इर्द गिर्द जमा हो गये थे। समारोह से चार घण्टे पूर्व आयोजकों ने स्टेडियम के प्रवेश द्वारों को खोला। बताया जाता है कि जैसे ही द्वार खुले भीतर प्रवेश के लिये लोगों में भगदड़ मच गई जिसमें दो युवाओं की तत्काल मौत हो गई, आठ घायल हो गये तथा 20 को प्राथमिक चिकित्सा देनी पड़ी।

वाटिकन के प्रेस प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी ने दो व्यक्तियों की मृत्यु होने की पुष्टि करते हुए कहा कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें घटना से अत्यन्त दुःखी हैं तथा मृतकों के परिजनों के प्रति गहन सहानुभुति का प्रदर्शन करते हैं। अपनी प्रार्थनाओं में मृत व्यक्तियों को याद करने का उन्होंने आश्वासन दिया है।

शनिवार के युवा समारोह में तीस हज़ार से अधिक युवा एकत्र हुए। सन्त पापा के आदर में पारम्परिक परिधानों को धारण किये युवाओं ने एक रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया था। इस अवसर पर युवाओं को दिये अपने सन्देश में सन्त पापा ने कहा ......... Pope’s discourse no.13.....








All the contents on this site are copyrighted ©.