2009-03-22 11:12:55

लुआण्डा के निवासियों की बलात बेदख़ली पर रोक लगाने हेतु एमनेस्टी की अपील


अन्तरराष्ट्रीय क्षमादान आयोग एमनेस्टी इनटरनेशनल ने शनिवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें से अपील की कि वे अपने प्रभाव का उपयोग कर लुआण्डा के निवासियों की बलात बेदख़ली पर रोक लगाये।

एमनेस्टी का आरोप है कि ऊँची ऊँची गगनचूँभी इमारतों को बनाने के लिये लुआण्डा के निवासियों को उनके घरों से बेदख़ल किया जा रहा है तथा उन्हें दूरस्थ जगहों पर भेजा जा रहा है जहाँ जल की आपूर्ति जैसी प्राथमिक आवश्यकताओं की नितान्त कमी है। एमनेस्टी के अनुसार 2003 एवं 2006 के बीच हज़ारों लोगों को उनके घरों से बेदख़ल कर दिया गया। इन लोगों के घर पहले काथलिक कलीसिया की भू सम्पत्ति पर थे।

इस विषय में प्रेस द्वारा पूछे गये प्रश्न पर वाटिकन के प्रवक्ता फादर लोमबारदी ने कहा कि इसका जवाब स्तानीय धर्माध्यक्ष ही दे सकते हैं। अँगोला के काथलिक धर्माध्यक्ष होसे मानुएल इमबाम्बा ने घर से किसी को भी बेदख़ल किये जाने की बात से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहाः " हम निर्धनों की मदद करते हैं, उन्हें बेदख़ल नहीं करते"।








All the contents on this site are copyrighted ©.