2009-03-21 12:25:27

संत पापा का संदेश अंगोला के धर्माध्यक्षों के नाम


अंगोला, 21 मार्च, 2009 । अतिप्रिय कार्डिनल और धर्माध्यक्षो, मैं आप लोगों के बीच आकर बहुत प्रसन्न हूँ। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि यहाँ की काथलिक कलीसिया ने अपनी विभिन्नताओं के बावजूद यहूदी, रोमन पोर्तगीज़ और अन्य स्थानीय विशिष्टताओं को अनोखे रूप में बरक़रार रखा है।

ख्रीस्त में मेरे प्यारे भाईयो, येसु ने आपको बुलाया है ताकि आप उसके मिशन को पूरा करें, वैसे समय में भी जब आप गृहयुद्ध की चुनौती का सामना कर रहे थे और अब भी जब आपने राष्ट्र को एक नयी दिशा देने का कदम उठाया है।

भाइयो, आज मैं आपको बताना चाहता हूँ कि एक सच्चा ख्रीस्तीय वह नहीं हैं जो नवीनता और आधुनिकता की आँधी से बहक जाये, पर सच्चा ईशभक्त वह है जो येसु की संगति में अपना जीवन जीता है और उसके कार्यों को साहसपूर्वक आगे बढ़ाता है। येसु के साथ अपनी घनिष्ठता बढ़ाने का अर्थ है इस बात का निर्णय सही तरीके से कर पाना कि क्या सच है और क्या मिथ्या।

अंगोला की काथलिक कलीसिया का यह सौभाग्य है कि यहाँ की शिक्षण संस्थायें बहुत ही उच्च कोटि की हैं। उन्हें चाहिये कि विज्ञान और जीवन संबंधी मुद्दों और सवालों का जवाब ख्रीस्तीय विश्वास के प्रकाश से खोजें और लोगों का मार्गदर्शन करें।

मैं आपके उन प्रयासों की सराहना करता हूँ जिसके द्वारा आपने लोगों को मीडिया से जोड़ने का प्रयास किया है ताकि जीवन की समस्याओं, घटनाओं और विभिन्न ज्वलंत सवालों जवाब ख्रीस्तीय तरीके दिया जा सके।

आप सबों को मालूम है कि अंगोला की कलीसिया आज एक समस्या से जूझ रही है वह है परिवार से जुड़ी समस्या। आज ज़रूरत है पारिवारिक मूल्यों को मज़बूत करने की। कई लोग विवाह की अविच्छेदता और स्थायित्व के संबंध में संदेह करने लगे हैं। आप लोगों का दायित्व है कि लोगों को विवाह के ख्रीस्तीय अर्थ को लोगों को समझायें और सरकार से माँग करें वे परिवार को मजबूत करने के लिये आर्थिक मदद और प्रशासनिक सहायता प्रदान करें ताकि भावी पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित हो सके।

धर्माध्यक्ष भाइयो, आज मैं अंगोला की कलीसिया के उन पुरोहितों, सिस्टरों धर्मप्रचारकों और विभिन्न ख्रीस्तीय संगठनों से जुड़े लोगों की प्रशंसा करता हूँ जिन्होंने ख्रीस्तीय विश्वास को मजबूत करने के लिये अपने को समर्पित कर दिया है।

पुरोहितों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाये ताकि वे आध्यात्मिक सामाजिक भावनात्मक और बौद्धिक रूप से सुदृढ़ होकर येसु के प्रेम का ऐसा साक्ष्य दें मानों वे संत बनने के मार्ग में आगे बढ़ रहे हों।

मैं आप सबों को मेरी प्रार्थनाओं का आश्वासन देता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे आपको और अंगोला की कलीसिया को येसु के मिशन को पूरा करने में आपकी मदद करे।
.









All the contents on this site are copyrighted ©.