2009-03-19 16:27:59

सच्चा धर्म हिंसा का बहिष्कार करता है



य़ाउन्दे स्थित परमधर्मपीठीय दूतावास में 19 मार्च को संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कैमरून में मुसलमानों के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात की। इस अवसर पर शांतिपूर्ण सह अस्तित्व पर बल देते हुए संत पापा ने कहा कि सच्चा धर्म यथार्थ मानव संस्कृति के आधार में होता है। यह न केवल विश्वास संबंधी मामलो में लेकिन तर्क के स्तर पर भी सब प्रकार की हिंसा और अधिनायकवाद का बहिष्कार करता है। धर्म और तर्कणा एक दूसरे को सबल बनाते हैं। तर्कणा के कारण धर्म का शुद्धीकरण और व्यवस्थाकरण होता है तो विश्वास और प्रकाशना के कारण तर्कणा की पूरी क्षमता प्रकट होती है। ईसाई और मुसलमान मिलकर प्रेम की सभ्यता का निर्माण करें। कैमरून में ईसाईयों और मुसलमानों के बीच उत्साहपूर्ण सहयोग अन्य अफ्रीकी राष्ट्रों में अंतर धार्मिक संवाद, शांति के प्रति समर्पण, न्याय और सार्वजनिक हित की स्थापना के लिए प्रकाशस्तंभ बने। कैमरून की एक करोड़ अस्सी लाख की कुल आबादी में 22 प्रतिशत इस्लाम धर्मानुयायी जबकि 27 प्रतिशत काथलिक हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.