2009-03-19 13:27:09

याऊन्दे फुटबॉल स्टेडियम में चालीस हज़ार श्रद्धालु सन्त पापा के दर्शन को एकत्र


कैमरून की राजधानी याऊन्दे में गुरुवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने ख्रीस्तयाग अर्पित किया जिसमें लगभग चालीस हज़ार श्रद्धालु उपस्थित हुए। अफ्रीका में अपनी यात्रा की पूर्व सन्ध्या रविवार 15 मार्च को संत पापा ने कहा था कि उनकी यात्रा शांति की तीर्थयात्रा है जिसके दौरान वे काथलिक धर्मानुयायियों को उनके विश्वास में सुदृढ़ करना चाहते तथा उनमें सामाजिक न्याय को जागृत कर भुखमरी एवं रोगों से पीड़ित लाखों लोगों की मदद हेतु कार्य करने की चाह उत्पन्न करना चाहते हैं। ख्रीस्तयाग के अवसर पर प्रवचन करते हुए सन्त पापा ने कहा ............. प्रवचन न. 5

ख्रीस्तयाग के बाद सन्त पापा ने अफ्रीकी धर्माध्यक्षीय धर्मसभा की तैयारी हेतु विशिष्ट निर्देशिका जारी कर इसे धर्माध्यक्षों के सिपुर्द किया। इस अवसर उन्होंने कहा ...................
20 मार्च को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16वें अँगोला के लिये रवाना हो रहे हैं जहाँ वे 23 मार्च तक दौरा करेंगे। अफ्रीका में व्याप्त असंख्य समस्याओं एवं गम्भीर चुनौतियों के बावजूद सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की आशा है कि वे काथलिक धर्मानुयायियों को ख्रीस्त की ज्योति से आलोकित कर सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.