2009-03-18 12:42:48

बेनेडिक्ट 16 वें ने कैमरून के राष्ट्रपति से औपचारिक मुलाकात की


कैमरून की राजधानी याऊन्दे में बुधवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने कैमरून के राष्ट्रपति पौल बिया से औपचारिक मुलाकात की। गोपनीयता की परम्परा का पालन करते हुए दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का विवरण प्रकाशित नहीं किया गया है।

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद सन्त पापा याऊन्दे स्थित ख्रीस्त रोई महागिरजाघर गये जहाँ उन्होंने देश के काथलिक धर्माध्यक्षों को अपना सन्देश दिया। अपने सम्बोधन में सन्त पापा ने कहा ............. प्रवचन न. 2

यात्रा के प्रथम तीन दिन कैमरून में व्यतीत कर सन्त पापा 20 मार्च को अँगोला जायेंगे जहाँ 23 मार्च तक दौरा कर पुनः रोम लौटेंगे। सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें की आशा है कि अफ्रीका में व्याप्त असंख्य समस्याओं एवं गम्भीर चुनौतियों के बावजूद वे काथलिक धर्मानुयायियों को ख्रीस्त की ज्योति से आलोकित कर सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.