2009-03-18 12:53:18

कैमेरून के धर्माध्यक्षों को संत पापा का संदेश


मेरे अतिप्रिय कार्डिनल और धर्माध्यक्ष बन्धुओ,
यह तीसरा शुभावसर है जब कैमेरून की पावन धरती ने येसु मसीह के उत्तराधिकारी का भव्य स्वागत किया है। मैं आज कैमरून के सब निवासियों को अपना स्नेहभरा नमस्कार करते हुए ईश्वरीय शांति और आशीर्वाद की कामना करता हूँ।

प्रेरित संत पौल के जुबिली वर्ष में हमारा यह दायित्व है कि हम पूरे उत्साह से सुमसमाचार के प्रचार के लिये कार्य करें जैसा कि प्रेरित संत पौल ने कहा था कि ' धिक्कार मुझे यदि में सुसमाचार का प्रचार न करूँ। '

मेरे धर्माध्यक्ष भाइयो, मैं आपलोगों को यह बतलाना चाहता हूँ कि आप कैमेरून की चुनौतियों का सामना एक साथ मिलकर करें। आप अपने पुरोहित भाइयों के साथ अपना संबंध गहरा बनाये जिसे देखकर विश्वासियों का जीवन मज़बूत होगा।

मैं यह भी बताना चाहता हूँ कि धर्माध्यक्ष का एक विशेष दायित्व है कि वह पुरोहितों के बुलाहट को बचाने, सुदृढ़ करने और और उसे पवित्र रखने के लिये भी आप अपना विशेष योगदान दे। आप यह देखें कि पुरोहित वैसा ही जीवन जीते हैं जैसा वे दूसरों को जीने का प्रवचन देते हैं।

आज मैं इस बात पर विशेष बल देना चाहता हूँ कि आप विश्वास को स्थानीय संस्कृति से जोड़ें ताकि यह लोगों के लिये और ही अर्थपूर्ण और प्रभावपूर्ण हो सके।

परिवार के बारे में मेरा विचार है कि आप लोगों को यह बतायें कि काथलिक विवाह का क्या अर्थ है और किस तरह इसकी अविच्छेदत और पवित्रता को बरक़रार रखना है।

कैमेरून कलीसिया की पूजनविधि बहुत ही समृद्ध और सामूदायिकता को मजबूत करनेवाली है जो पूजन-समारोह का एक अति महत्त्वपूर्ण पहलु है। इसे और भी अर्थपूर्ण बनाने के लिये ऐसा प्रयास हो ताकि पूजन समारोह लोगों के ईश्वरीय प्रेम की आंतरिक अनुभूति का बाहरी चिह्न हो।

कैमेरून में जो विभिन्न आध्यात्मिक नवीनीकरण संबंधी कार्यक्रम और आन्दोलन होते रहे हैं उससे कैमेरून की कलीसिया बहुत प्रभावित हुई है। ऐसे समय में ' इस्तित्युत कैतोलिके ऑफ याउन्दे ' का मार्गदर्शन की तारीफ़ की जानी चाहिये। इसने काथलिक शिक्षा को आम लोगों के लिये उपलब्ध करने की दिशा में ठोस कदम उठाया है।

मैं आज कलीसिया की सेवा में उठाये गये लोकधर्मियों और महिलाओं के विभिन्न पहलों की भी सराहना करता हूँ। यह दिखाता है कि कैमेरून की कलीसिया ने महिलाओं और लोकधर्मियों को समाज में उचित स्थान दिया है और सुसमाचार प्रचार के उनके उत्साह को विशेष स्थान दिया है।

मेरा विश्वास है कि कैमेरून की कलीसिया, काथलिक कलीसिया की समाजिक, धार्मिक, आर्थिक और राजनीतिक शिक्षा का पालन करते हुए प्रेम और न्याय पर आधारित समाज के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देगी।









All the contents on this site are copyrighted ©.