2009-03-18 12:40:31

कैमरून में हज़ारों लोगों द्वारा सन्त पापा का स्वागत


कैमरून की राजधानी याऊन्दे में मंगलवार को हज़ारों प्रशंसकों ने हवाई अड्डे पर एकत्र होकर सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का हार्दिक स्वागत किया।

हवाई अड्डे पर विमान के उतरते ही सारा वातावरण करतल ध्ववि एवं जयनारों से गूँज उठा। लोगों ने वाटिकन एवं कैमरून के धवजों को फहराकर अपने खास अतिथि के प्रति सम्मान का प्रदर्शन किया। कैमरून में कार्यरत परमधर्मपीठ के राजदूत महाधर्माध्यक्ष अन्तोनियो आरियोत्ती तथा नयाचार अध्यक्ष ने विमान पर जाकर सन्त पापा का अभिवादन किया। विमान की सीढी के नीचे कैमरून के राष्ट्रपति पौल बिया सहित वरिष्ठ राजनीतिज्ञों एवं याऊन्दे के महाधर्माध्यक्ष के नेतृत्व में कलीसिया के उच्च धर्माधिकारियों ने सन्त पापा का देश में स्वागत किया।

हवाई अड्डे पर ही निर्मित रंगमंच पर स्वागत समारोह वाटिकन तथा कैमरून के राष्ट्रीय गीतों के साथ आरम्भ हुआ। तदोपरान्त सम्पूर्ण देश की ओर से कैमरून के राष्ट्रपति पौल बिया ने सन्त पापा के आदर में अभिवादन पत्र पढ़ा तथा कैमरून आने के लिये उनका शत् शत् धन्यवाद किया।

राष्ट्रपति पौल बिया 1982 से सत्ता में हैं तथा उनकी सरकार पर अन्तरराष्ट्रीय क्षमादान आयोग एमनेस्टी इन्टरनेशनल द्वारा मानवाधिकार के घोर उल्लंघन एवं राजनैतिक विरोधियों के दमन के आरोप लगाये जाते रहे हैं।

सन्त पापा ने कैमरून में उच्चरित अपने प्रथम प्रभाषण में कैमरून की स्थिति का कोई विशेष सन्दर्भ नहीं दिया किन्तु अफ्रीका पर सामान्य टीका करते हुए उन्होंने कहा कि हिंसा, निर्धनता, भुखमरी, भ्रष्टाचार अथवा सत्ता के दुरुपयोग के समक्ष कोई भी ख्रीस्तीय मौन नहीं रह सकता। सुनें सन्त पापा की आवाज़................................. प्रभाषण न. 1








All the contents on this site are copyrighted ©.