2009-03-18 12:38:33

"एड्स का समाधान कॉनडोम टोपियों में नहीं मिलेगा", सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें


रोम से कैमरून तक की विमान यात्रा के दौरान मंगलवार को सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए इस बात पर बल दिया कि कॉनडोम टोपियों के वितरण से एड्स महामारी की समस्या को कभी भी सुलझाया नहीं जा सकेगा।

सन्त पापा ने कहाः "आप कॉनडोम टोपियों का वितरण कर इस समस्या को नहीं सुलझा सकते, इसके विपरीत, इससे समस्या और अधिक गम्भीर हो उठेगी।" उन्होंने कहा कि यौनाचार के प्रति ज़िम्मेदाराना एवं नैतिक व्यवहार ही इस महामारी से लड़ने में सहायक सिद्ध हो सकता है।
ग़ौरतलब है कि काथलिक कलीसिया कृत्रिम रूप से प्रजनन पर रोक लगाने का विरोध करती है। एड्स निवारण के लिये वह विवाह में निष्ठा रखने तथा विवाहेत्तर यौन सम्बन्ध से परहेज़ की शिक्षा देती है। अपनी इसी शिक्षा के तहत वह कॉनडोम टोपियों के उपयोग का बहिष्कार करती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.