2009-03-16 13:19:43

महाधर्माध्यक्ष दानियेल अचारुपराम्बिल के पत्र का विरोध


कोची, 16 मार्च, 2009 । केरल के बारापुड़ा धर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष दानियेल अचारुपराम्बिल ने काँग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी को एक पत्र प्रेषित कर यह माँग की है कि एर्नाकुलम लोक सभा के लिये एनएसयूआई के अध्यक्ष हिबी एडेन को काँग्रेस का टिकट दिया जाये।

इस माँग का एरनाकुलम के लोगों ने विरोध किया है। ज्ञात हो कि यह माँग ऐसे समय में किया गया है जब काँग्रेस एरनाकुलम के लिये दो पूर्व प्रमुख नेताओं को टिकट देने पर विचार कर रही है।

के. वी. थोमस पहले ही इरनाकुलम सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और वे वर्तमान विधेयक हैं और दोमिनक भी पूर्व विधायक और मंत्री रह चुके हैं। महाधर्माध्यक्ष ने जिन चार लोगों का नाम श्रीमती सोनिया गाँधी को भेजा है उनमें इन दोनों पूर्व मंत्रियों का नाम नहीं है।

उधर सीबीसीआई के अध्यक्ष कार्डिनल ने कहा है कि यह उचित नहीं है कि कलीसिया के धार्मिक नेता सीधे रूप में राजनीतिक मामलों में सामने आयें।

फेलिक्स जे. पुल्लुदन ने महाधर्माध्यक्ष द्वारा लिखे गये पत्र को राजनीतिक मामलों में पार्टियों की स्वतंत्रता पर दख़लअंदाजी़ बताया है।

उसने यह भी याद दिलाया कि हाल ही में कार्डिनल वार्की विथायाथिल ने इस संबंध में संयम बरतने के कड़े निर्देश दिये थे।

ज्ञात हो कि हिबी एडेन स्वर्गीय सांसद जोर्ज एडेन के पुत्र हैं और नैशनल स्टूडेन्टस यूनियन ऑफ इंडिया के छात्र मोर्चा के अध्यक्ष हैं।










All the contents on this site are copyrighted ©.