2009-03-16 13:22:35

पाँचवीं एशियाई युवा महोत्सव की तैयारी मनीला में शुरू


मनीला, 16 मार्च, 2009 । फिलीपिन्स के राजधानी मनीला में 23 से 27 नवम्बर तक चलने वाली पाँचवीं एशियाई युवा दिवस की तैयारी की जोर शोर से शुरू हो गयी है।
उक्त बात की जानकारी देते हुए युवाओं के लिये बनी धर्माध्यक्षीय आयोग के अध्यक्ष मसबाते धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बेलोन जोवेल ने स्थानीय रेडिया वेरितास में इसकी घोषणा की।
उन्होंने यह भी बताया कि इमुस के धर्माध्यक्ष लियुस अंतोनियो तागले ने 14 मार्च को एक यूखरिस्तीय समारोह के द्वारा इस तैयारी का विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर ' यासिया फियेस्टा- ए न्यू सीजन ऑफ ग्रेस ' अर्थात् एशियाई युवा सम्मेलन वरदानों का एक पल नामक गीत का भी उद्धाटन किया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि एशियाई युवा महोत्सव की विषय वस्तु है ' एशिया के युवाओ आओ हम एक साथ मिलकर येसु के दिव्य वचनों का प्रचार करें और यूखरिस्तीय जीवन जीयें'।
ज्ञात हो कि प्रथम एशियाई विश्व महोत्सव का आयोजन सन् 1999 में थाईलैंड में आयोजित किया गया था। सन् 2001 में इसका आयोजन भारत में भी सफलतापूर्वक किया गया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.